कृष्ण घाटी में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ, हरकत में आए जवान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 05:23 PM (IST)

जम्मू-कश्मीरः जम्मू संभाग के जिला पुंछ के कृष्णा घाटी में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की है। सीमा के पास जैसे ही जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी तो तुरंत गोलीबारी शुरु कर दी। जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ भाग गया।

जानकारी के अनुसार कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा के पास ड्रोन की गतिविधियों का पता चलते ही सुरक्षा जवानों ने कुछ राउंड फायरिंग की और इससे ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में लौट गया। एक अधिकारी ने बताया पाकिस्तानी गतिविधियों पर लगातार रखी जा रही है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमा पार से उड़ाए गए ड्रोनों या उनकी तरफ से फैंकी गई किसी भी चीज के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को 3 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ेंः- राष्ट्र स्तरीय Border Battle Hockey मुकाबले का समापन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Related News