PAK सेना ने झुठलाया BSF का दावा, कहा- फायरिंग में नहीं मरा हमारा काेई सैनिक

Saturday, Oct 22, 2016 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर बार-बार सीजफायर का उल्लघंन किया जा रहा है, जिसके बदले उसे हर बार मुंह की खानी पड़ रही है। वहीं, पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर भारतीय सुरक्षा एजेंसी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उस दावे को गलत करार दिया है जिसमें कहा गया था कि शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर हीरानगर सैक्टर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का जवाब देते हुए उसके सात रेंजर्स और एक आतंकी को ढेर हाे गए।

ट्विटर पर दिया जवाब
पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा है कि भारतीय दावा झूठा है। गौरतलब है कि शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने सांबा, हीरानगर और अखनूर में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार फायरिंग के बाद प्रशासन ने बॉर्डर के नजदीक वाले गांवों को खाली कराना शुरू कर दिया है। इन गावों में रहने वाले लोगों को बुलेटप्रूफ वाहनों से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया।

Advertising