पाक की नापाक हरकत के जिंदा सबूत, सेना ने डिफ्यूज किए चार मोर्टार शैल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 05:41 PM (IST)

जम्मू: सेना ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास असैन्य इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा मोर्टार से दागे गए चार गोले को डिफ्यूज किया। 

PunjabKesari

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मेंढर सेक्टर के अग्रिम इलाके में पाकिस्तान सेना की गोलाबारी में मोर्टार से दागे गए 120 एमएम के गोले का पता चला और सेना की इंजीनियरिंग इकाई ने उसे निष्क्रिय कर दिया। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि गंदेरबल जिले में घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आज तड़के गंदेरबल के कुलनगुंड गांव में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कारर्वाई की। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News