पुंछ सेक्टर में PAK ने सीज फायर तोड़ दागे मोर्टार, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 12:35 PM (IST)

जम्मू: जम्मू और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगी अग्रिम चौकियों और गांवो पर पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार के गोले दागे। भारतीय सेना ने भी पाक की इस हरकत का मुहंतोड़ दिया है।

PunjabKesari 

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार तड़के चार बजे जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की और यह गोलीबारी रूक-रूक कर रात 10 बजे तक जारी रही। प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी छोटे हथियारों से की गई और मोर्टार से गोले दागे गए। इसके अलावा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे कासना और केरनी सेक्टरों के नागरिक क्षेत्रों और अग्रिम चौकियों पर भी पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की और गोले दागे। प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन कर भारतीयों चौकियों को निशाना बनाते हुए मोर्टार शैल के साथ भारी गोलाबारी की थी। वहीं भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक को मुहंतोड़ जवाब दिया था। हालांकि पाक की इस गोलाबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News