महबूबा मुफ्ती और अरुण जेटली ने की उमर फैयाज की हत्या की निंदा

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 05:15 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा कि शर्मनाक बात है कि जवान अपने चचेरे भाई के विवाह में शरीक होने के लिए अाधिकारिक छुट्टी पर घर आया था और आतंकियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। मुफ्ती ने शोक व्यक्त करते हुए लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के परिवार को सहानुभूति दी। 

 

इससे पहले रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर कहा कि शोपियां में आतंकवादियों द्वारा लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का अपहरण और हत्या कायरतापूर्ण काम है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के परिवार के साथ हैं।

 


उल्लेखनीय है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मृत पाए गए लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का शरीर उनके पैत्रिक गांव सुड़सानू लाया गया। गांव में फैयाज की मौत के बाद शोक का माहौल है। घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। लेफ्टिनेंट मीर फैयाज का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके घर पहुंचा वहां श्रदांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। अंतिम संस्कार में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर प्रदेश के बेटे को अपनी नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News