बारिश के कारण बर्बाद हुई धान की फसल, मुआवजा न मिलने पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 07:17 PM (IST)

कठुआ(अजय सिंह): बारिश के कारण बर्बाद हुई धान की फसल का मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों के सब्र का बांध टूट गया। किसानों ने मढ़ीन तहसील मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने जल्द मुआवजा देने और बीमा करने वाली कंपनी की जांच करने की भी मांग उठाई।

PunjabKesari

किसान ने बताया कि उनकी हालत बेहद खराब हो चुकी है। इस बार बारिश में धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई सुध लेने नहीं पहुंचा। बर्बाद फसल का जल्द मुआवजा मिले, जिसके लिए प्रदर्शन कर सरकार और प्रशासन को चेताया है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि  केंद्र सरकार किसानों के साथ भद्दा मजाक कर रही है। सरकार एक ओर आय दोगुनी करने का वादा कर रही है और दूसरी ओर बर्बाद फसलों का मुआवजा नहीं मिल रहा है। पिछले तीन साल तक रिलायंस बीमा कंपनी ने किसानों के खातों से नियमित रूप से किस्तें काटीं, लेकिन अभी तक किसी को भी मुआवजा नहीं मिला है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News