कश्मीर राजमार्ग पर एकतरफा यातायात शुरु

Tuesday, Mar 13, 2018 - 10:22 AM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज से एकतरफा यातायात शुरु कर दिया गया। लद्दाख को कश्मीर के साथ जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग तथा ऐतिहास मुगल रोड के अलावा फिरकिया दर्रा हालांकि अभी भी बंद है। राजमार्ग और मुगल रोड गत दिसंबर से ही बंद है।

कश्मीर राजमार्ग पर कल मारूग, रामबान में हुए भूस्खलन के बाद यातायात को बंद कर दिया गया था। उस समय जम्मू से श्रीनगर की ओर यातायात चालू था। भूस्खलन के कारण यात्री वाहनों और आवश्यक वस्तुओं से लदे ट्रकों समेत करीब 800 वाहन विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए थे। यातायात नियंत्रण इकाई, रामबान के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि राजमार्गाें की देखरेख करने वाले सीमा सड़क संगठन के कर्मी भूस्खलन के मलबों को साफ करने में जुटे हुए हैं ताकि यातायात को फिर से बहाल किया जा सके।

मलबों को हटाने के बाद आज सुबह से वाहनों का एकतरफा यातायात चालू करते हुए वाहनों को कश्मीर घाटी के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक एकतरफा यातायात जारी रहेगा। आज श्रीनगर से जम्मू की ओर वाहन जायेंगें।
 

Advertising