महिला दिवस के मौके पर इल्तिजा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- तमाशेबाजी बंद करे सरकार

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 04:33 PM (IST)

श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने महिला दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी को आढ़े हाथों लिया है। इल्तिजा ने कहा केन्द्र सरकार महिलाओं के नाम पर की जा रही तमाशेबाजी को बंद करे। उन्होंने कहा कि महिलाएं ही हैं जिनसे सरकार सबसे ज्यादा डरती है। इल्तिजा पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हिरासत में ली गईं अपनी मां का ट्विटर अकाउंट चला रही हैं।

 


उन्होंने कहा कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री को अवैध तरीके से कैद कर रखा है। उन्होंने कहा महिलाओं के नाम पर की जा रही तमाशेबाजी बंद कीजिए। भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री को अवैध तरीके से कैद कर रखा है। बहादुर महिला पत्रकारों को बलात्कार और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

PunjabKesari

सरकार शाहीन बाग में बैठीं दादियों से डरी हुई है। नारी शक्ति की बातें करने वाले असल में महिलाओं से ही सबसे अधिक डरे हुए हैं। इल्तिजा ने यह टिप्पणी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को सौंपने के प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News