Omar Abdullah ने सोशल मीडिया पर डाली Post, शेयर की अद्भुद तस्वीरें

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2024 - 02:13 PM (IST)

जम्मू-कश्मीरः कश्मीर प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। अपनी इसी सुंदरता के कारण कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। कश्मीर की प्राकृतिक खूबसूरती पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां के सुंदर दृश्य और बर्फीली पहाड़ियां हर किसी के आकर्षण का केंद्र बनते हैं। यह प्राकृतिक सौंदर्य व सुंदर भौगोलिक परिस्थितियां से भरपूर है।

PunjabKesari
 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कश्मीर में बर्फबारी के बाद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो कि बहुत ही वायरल हो रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बर्फ से ढंकी घाटी की तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हो  रहे हैं।

PunjabKesari
 उनके द्वारा शेयर की हुई तस्वीरों में कि हर तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही  है। ये तस्वीरें रात के समय ली गई हैं, जिसमें सभी घरों व पेड़ तक बर्फ की सफेद चादर में लिपटे हुए हैं। कुछ तस्वीरें गुलमर्ग के बर्फ से ढंके और लाइट से सजे घर की नजर आ रही हैं। 

PunjabKesari

खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 3 लाख से अधिक यूजर्स ने देख लिया था। कई लोगों ने इस पर कॉमेंट भी किए हैं। लोगों को उमर अब्दुल्ला का यह पोस्ट काफी पसंद आ रही है।

ये भी पढ़ेंः- अनुच्छेद 370 पर Omar Abdullah का बयान, कहा हमें उम्मीद नहीं थी कि...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Related News