एनपीपी ने की फिर से चुनाव करने की मांग, 'विनाश' के लिए फारूक को ठहराया जिम्मेदार

Sunday, Apr 16, 2017 - 12:41 PM (IST)

जम्मू : शनिवार को श्रीनगर उपचुनाव के नतीजे पर नाराजगी जताते हुए राष्ट्रीय पैंथर्स पार्टी (एनपीपी) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर में 'विनाश' के लिए जिम्मेदार ठहराया है और चुनाव का दोबारा आयोजन कराने की मांग की है। 

 


एनपीपी नेता भीम सिंह ने इस दिन को राज्य के लोकतंत्र में काला दिन ठहराया है। उन्होंने फारूक अब्दुल्लाह और उनके बेटे को राज्य में मौत और विनाश के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि वे जम्मू और कश्मीर के लोकतंत्र को नष्ट कर रहे हैं। 

 

एनपीपी नेता भीम सिंह ने कहा कश्मीर में कोई भी सरकार नहीं है
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग (ईसी) ने एक धोखाधड़ी का चुनाव किया है और साथ ही नए चुनावों का आयोजन करने की मांग की है। मुफ्ती साहब की मौत के आठ महीने के बाद पैंथर्स पार्टी राज्यपाल के शासन की मांग कर रही है। यह केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धोखाधड़ी है। कश्मीर में कोई भी सरकार नहीं है, न ही कोई शासन। सिंह ने जोर देकर कहा कि इस समय राज्य में बढ़ती हिंसा के कारण चुनाव संभव नहीं थे। कश्मीर के लोग लोकतंत्र चाहते हैं। फारूक अब्दुल्ला ने सभी वोटों का निर्माण किया है।

Advertising