एनपीपी ने की फारुख अब्दुल्ला की निंदा, कुपवाड़ा टिप्पणी को लेकर हुआ बवाल

Sunday, Apr 30, 2017 - 11:37 AM (IST)

नई दिल्ली : नेशनल पैंथर्स पार्टी (एनपीपी) ने रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा की। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में मौजूदा 'उपद्रव' की स्थिति के लिए फारुख अब्दुल्ला व उनकी पार्टी जिम्मेदार है। एनपीपी नेता भीम सिंह ने कहा कि फारुख अब्दुल्ला उपद्रव पैदा कर समय का पूरा लाभ उठा कर रहे हैं। वह अपने पिता के कश्मीर के लिए किए गए बलिदानों को भूल गए हैं। उन्हें 3.5 प्रतिशत वोट भी नहीं मिले और आज वह संसद का सदस्य कैसे बन गए, कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता। 

 

 

फारुख अब्दुल्ला कर रहे हैं लोगों को भड़काने का काम
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अब्दुल्ला ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में लगभग 25 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए हैं, लेकिन कुपवाड़ा में शहीद हुए तीन सैनिकों के बारे में ही लोग बात कर रहे हैं। इस तरह की टिप्पनीयों से वह लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्हें ऐसा करने की बजाए जवानों की सराहना करनी चाहिए जो देश के लिए शहीद हो रहे हैं।  

Advertising