अब बर्फानी बाबा के भक्तों को मिलेगा बढ़िया लंगर

Friday, Jun 30, 2017 - 12:04 PM (IST)

पहलगाम: अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को बेहतर सेवा मुहैया करवाने के लिए डिप्टी कमिश्नर जम्मू राजीव रंजन ने एक समिति का गठन किया है जो बैस्ट लंगर का चयन कर लंगर लगाने वाली संस्था को सम्मानित करेगी। जानकारी के मुताबिक समिति विभिन्न मानदंडों के आधार पर बैस्ट लंगर लगाने वाले 3 लंगर वालों का चयन करेगी जिन्हें अगले वर्ष से मनमाफिक जगहों पर लंगर लगाने की अनुमति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिला जम्मू में भगवती नगर से झज्जर कोटली तक 20 लंगर लगाने की अनुमति प्रदान की गई है।

Advertising