अब रात के समय भी बिंदास हाेकर घूमें पर्यटन, महबूबा मुफ्ती ने दिए यह अादेश

Tuesday, May 15, 2018 - 11:11 AM (IST)

जम्मू:श्रीनगर हवाई अड्डे पर शीघ्र ही रात के समय हवाई जहाजों की लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में इसका खुलासा किया गया। जिसमें  मुख्य सचिव बीबी व्यास, डीजीपी डा. एसपी वैद, वित्तीय आयुक्त आवास एवं शहरी विकास केबी अग्रवाल, संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव, कश्मीर तथा जम्मू के मंडलायुक्त, भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के प्रतिनिधि शामिल थे।बैठक में बताया गया कि नागर विमानन महानिदेशालय ने रात की उड़ानों के संचालन के लिए अनुमति दी है। इस संबंध में आवश्यक बुनियादी ढांचागत उन्नयन भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण और अन्य राज्य एजेंसियों की ओर से किया जा रहा है।

एक महीने के अंदर सारे कामों को पूरा करने के महबूबा मुफ्ती ने अादेश दिए है। जिसके चलते कश्मीर घाटी में पर्यटक मौसम के मद्देनजर सुविधा को शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाने के खर्चों को पूरा करने के लिए 3.86 करोड़ रुपये जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही संबंधित एजेंसियों को हुमहामा से श्रीनगर हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात की भीड़ को कम करने के उपायों को करने के निर्देश दिए। उन्होंने गेट पर अधिक बॉडी स्कैनर लगाने, टर्मिनल बिल्डिंग तक एंट्री रोड की चौड़ाई और हवाईअड्डे के अंदर यात्रियों को लेने के लिए बसों का उपयोग करने के सुझावों की तलाश करने की बात भी कही। 

kirti

Advertising