पुलिस की अपने कर्मचारियों को एडवाइजरी पर सियासत, उमर का सरकार पर निशाना

Tuesday, Apr 18, 2017 - 12:59 PM (IST)

जम्मू और कश्मीर : सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार कश्मीर घाटी में पुलिस के जवानों के परिवार वालों को और उनके रिश्तेदारों को मारा जा रहा है यह आतंकियों की एक साजिश है। उनकी जान बचाने के लिए नई रणनीति बनाई गई है। जिस प्रकार वीडियो सामने आ रहे हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज़ करवाई गई है।

 

वहीं नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष ऊमर अब्दुल्लाह ने कहा है कि 27 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पुलिस के जवानों को एडवाइज़री जारी की गई है पुलिस वाले अपने घरों में नहीं जा सकते, इससे ज्यादा और क्या होगा। हलांकि जो सीट खुद मुख्यमंत्री ने छोड़ी है उसको भरा नहीं जा सका है और महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री की सीट छोड़ने को तैयार नहीं है इससे बेशर्मी वाली बात क्या होगी।

Advertising