NIA ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड के 4 मददगारों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 06:38 PM (IST)

नई दिल्ली: NIA ने पुलवामा हमले के सरगना के चार सहयोगियों के खिलाफ बुधवार को एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के चार सदस्यों के खिलाफ यह आरोपपत्र देशभर में आतंकी हमलों की साजिश रचने से जुड़े मामले में दायर किया गया है। NIA ने पिछले साल सितंबर में आरोपपत्र दायर करते हुए दावा किया था कि पुलवामा हमले के सरगना मुदस्सर अहमद खान का करीबी सहयोगी और जेईएम सदस्य सज्जाद अहमद खान देश भर में आतंकी हमलों की साजिश रच रहा है।
जेईएम के चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 121 ए (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने या युद्ध छेड़ने की कोशिश करने) के साथ ही गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून और विस्फोटक पदार्थ कानून के प्रावधानों के तहत दायर किया गया था। एजेंसी ने सज्जाद अहमद खान (27), बिलाल अहमर मीर (23), इश्फाक अहमद भट्ट (24) और मेहराज-उद-दीन चोपन (22) के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। ये सभी जम्मू कश्मीर में पुलवामा के निवासी हैं। NIA ने कहा कि जांच से स्थापित हुआ है कि आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जेईएम के सदस्य हैं और वे आतंकवादी हमलों के साथ ही जेईएम की गतिविधियों को फैलाने की साजिश रच रहे थे।
एजेंसी ने अंतिम रिपोर्ट में कहा कि मुदस्सर इस साजिश का सरगना था, लेकिन मार्च, 2019 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में उसके मारे जाने के बाद उस पर लगे आरोप हटा दिए गए थे। एजेंसी के अनुसार सज्जाद सीधे तौर पर मुदस्सर के संपर्क में था जबकि इश्फाक हथियारों के परिवहन में शामिल था। मेहराज-उद-दीन के पास से एक हथगोला बरामद किया गया था और इसका उपयोग जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों से उनके हथियार छीनने के लिए किया जाना था। यह मामला दिल्ली-एनसीआर सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमलों के लिए जेईएम के वरिष्ठ कमांडरों द्वारा रची गई आपराधिक साजिश से संबंधित है।