लाठीचार्ज से गुस्साए NHM कर्मियों ने जोरदार हंगामा कर फूंका स्वास्थ्य मंत्री का पुतला

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 10:43 AM (IST)

साम्बा (अजय) : जम्मू में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज जिला कठुआ मैं एनएचएम कर्मियों ने जोरदार हंगामा किया और स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत का पुतला फूंका मुर्दाबाद के नारे लगाए। इससे पहले स्वास्थ्य कर्मियों ने कठुआ शहर में एक जोरदार रैली निकालकर जिला मुख्यालय तक पहुंचने का प्रयास किया। इस मौके पर रोष प्रकट करते हुए एनएचएम कर्मियों ने कहा कि पिछले दिन जम्मू में पुलिस द्वारा उन पर लाठीचार्ज करके अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि वह लोगों के हित के लिए काम नहीं कर रहे हैं। 
                  

महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया 
प्रदर्शनकारी कर्मियों ने व शांतिपूर्ण रैली निकाल रहे थे परंतु पुलिस ने एकदम से उन पर लाठीचार्ज कर दिया जिसमें उनके 80 कर्मी घायल हो गए हैं उन्होंने कहा कि यह लाठी चार्ज बहुत ही निंदनीय महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया जबकि गर्भवती महिलाओं को भी मारा गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रियों ने बिल्कुल भी सही काम नहीं कर रहे हैं और अगर ऐसे में उनकी मांगें पूरी नहीं की तो यह एक बार फिर से अंदोलन की तरफ चल पड़ेंगे और लगातार अपनी मांगों के लिए लड़ेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News