जम्मू एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए शुरू हुई नई सुविधा
punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 02:24 PM (IST)

जम्मू : यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लक्ष्य से एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने जम्मू एयरपोर्ट में आधुनिक चैक-इन सुविधा को नए प्रस्थान हाल में शुरू किया है। इस नई सुविधा का संचालन 15 मई से शुरू हो गया है। एयरपोर्ट डायरैक्टर देवेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि मौजूदा प्रस्थान हाल का पुनर्निर्माण किया जाना है और इसी कड़ी के तहत प्रस्थान हाल के एक भाग में आधुनिक चैक-इन का निर्माण करवाया गया है जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
गौतम ने बताया कि सुरक्षा से लैस पहली मंजिल को भी यात्रियों के लिए खोला जा रहा है जहां पर 400 यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह होगी। उन्होंने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग का नवीनीकरण/विस्तारीकरण का कार्य महत्वपूर्ण चरण में है। निर्माण कार्य खत्म होने के बाद फ्लाइट आप्रेशन्स के प्रबंधन और अधिक बेहतर होंगे। नए प्रस्थान हाल का कार्य मुकम्मल होते ही यात्रियों को जम्मू एयरपोर्ट में एक नया सुखद अहसास होगा।