अमरनाथ यात्रा: बाबा बर्फानी के दर्शनों को पहुंचे विदेशी श्रद्धालु

Tuesday, Jul 18, 2017 - 12:11 PM (IST)

पहलगाम : अमरनाथ यात्रा के लिए देश भर से शिवभक्त हर वर्ष आते हैं, परंतु अब पड़ोसी मुल्क नेपाल के श्रद्धालु भी अमरनाथ यात्रा के लिए आने लगे हैं। इस वर्ष नेपाल से महिला श्रद्धालुओं का एक दल बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए जम्मू पहुंचा। इनमें से महिला श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए काफी उत्सुक दिखीं। कश्मीर के हालात को लेकर उनमें किसी प्रकार का भय नहीं दिखा। नेपाल की महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें कश्मीर के बारे में पूरी जानकारी है, बावजूद इसके वे अमरनाथ यात्रा के लिए पहुंचीं।

 

उल्लेखनीय है कि अमरनाथ यात्रा के 19वें दिन भी शिवभक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। जम्मू से 2646 तीर्थयात्रियों का नया जत्था दक्षिण कश्मीर के बालटाल और पहलगाम-नुनवान आधार शिविरों की ओर जोश से रवाना हुआ है। यात्री निवास जम्मू से रवाना हुए श्रद्धालुओं के जत्थे में 1913 पुरुष, 583 महिलाएं और 150 साधु शामिल थे, जिन्हें 106 छोटे-बड़े वाहनों में कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। 

Advertising