राष्ट्र स्तरीय Border Battle Hockey मुकाबले का समापन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 03:59 PM (IST)

पुंछ: भारतीय सेना की पुंछ ब्रिगेड की तरफ से नगर स्थित एस्ट्रो टर्फ मैदान में पिछले एक हफ्ते से आयोजित कराए जा रहे राष्ट्रीय स्तर हॉकी मुकाबले बॉर्डर बैटल हाकी मुकाबलों का आज समापन हो गया। जिसके फाइनल में लड़कों के वर्ग में सोनीपत में पुंछ इलेवन को 4.1 गोल से हराया, जबकि लड़कियों के मुकाबले में के के हुक्कू क्लब जम्मू ने स्टेडियम इलेवन को 3.1 से हराकर फाइनल मैच पर कब्जा लिया। फाइनल मैच की अध्यक्षता पंच ब्रिगेड कमांडर मुदित महाजन और जिला विकास उपयुक्त पांच यासीन मोहम्मद चौधरी ने की, जबकि सेवा की 25 इन्फैंट्री डिवीजन के जी.ओ.सी. मेजर जनरल गौरव ऋषि इसके मुख्यातिथि रहे और विजेता एवं उपयुक्त उपयोगिताओं में पुरस्कार दिया। 

इस अवसर पर विजेता टीम के खिलाड़ियों का कहा कि टूर्नामेंट में उन्हें सभी प्रकार की सुविधा मिलीं और उन्हें अपने खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिला।

ये भी पढ़ेंः- कश्मीर में आग का तांडव, 2 मंजिला इमारत जलकर राख, लाखों का नुकसान
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Recommended News

Related News