वैष्णो देवी के इस सूपरस्पेशिलटी अस्प्ताल में नवरात्री से मिल रही है विशेष आफर

Saturday, Oct 01, 2016 - 05:10 PM (IST)

जम्मू: श्री माता वैष्णो देवी नारायणा सूपरस्पैशिलटी अस्पताल में ईलाज करवाने वाले मरीजों के लिए अस्पताल ने एक बड़ी आफ दी है। आज यानि कि पहले नवारात्र से अस्पताल में सभी प्रमुख सर्जरी आधी फीस पर की जाएंगी।

अस्पताल के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी सुनिल नारायण ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख एक सौ सजॢरयां आधी फीस पर होंगी और इससे उन मरीजों को लाभ मिलेगा जो गरीब तबके के हैं।

कार्डियक, नी रिपलेसमेंट और हिप्प रिपलेसमेंट जैसे प्रमुख ईलाजों पर 50 प्रतिशत तक का लाभ मिलेगा। यह निर्णय लोगों के लाभ को ध्यान में रखकर लिया गया है और इसमें श्राइन बोर्ड के चेयरमैन राज्यपाल एन एन वोहरा का समर्थन भी शामिल है। वहीं 31 दिसम्बर तक अस्पताल में निशुज्क ओपीडी की घोषणा भी की गई है। 230 बिस्तर वाले इस अस्पताल को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा स्थापित किया गया है।



Narayana Hospital to perform another 100 major surgeries at half rates from 1st Navratra

Read more at: http://www.jammulinksnews.com/newsdetail/105655/Jammu-Links-News-Narayana_Hospital_to_perform_another_100_major_surgeries_at_half_rates_from_1st_Navratra
Copyright © Jammu Links News


Advertising