रहस्यमयी आग ने 26 दुकानों और 8 घरों को अपनी चपेट में लिया

Saturday, Apr 15, 2017 - 03:38 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: शनिवार को जिला डोडा के मुख्य बाजार गंडोह में 26 दुकानों, 8 घरों व कई झोपड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति राख में बदला गई। हैरानी की बात तो यह है कि इस दौरान किसी भी वयक्त को किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई। रिपोर्ट के मुताबिक घटना ग्रस्त स्थान पुलिस थाने से सिर्फ 500 मीटर की दूर स्थित है।

एसडीपीओ का बयान
एसडीपीओ गंधोम सनी गुप्ता ने कहा कि सुब्ह 1 बजे के आसपास पुलिस और एसएसबी की गश्त दल द्वारा आग की लपटें देखी गई। लगभग 1.45 पर अलार्म बजना शुरू हो गया और तुरंत इसकी सूचना आग निविदाओं को दी गई। निकटतम फायर स्टेशन थथरी में करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था जहां से घटनाग्रस्त स्थान पर 3 बजकर 30 मिनट पर पहुंचा गया और स्थानीय लोगों, पुलिस और एसएसबी की सहायता से आप पर काबू पाया गया। एसडीपीओ ने कहा, "पुलिस ने आग की घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर ली है, प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।"

 

Advertising