हिजाब पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है मुस्लिम महिलाओं को

Thursday, Dec 03, 2015 - 02:42 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : शील को बढ़ावा देने के प्रयासों को जारी रखते हुए बुधवार को अंतरर्राष्ट्रीय मुस्लिम एकता परिषद द्वारा शुरु किए गए हिजाब जागरुकता अभियान की गाड़ी धार्मिक उत्साह और भावना के साथ कश्मीर विश्वद्यिालय पहुंची। गत 12 नवंबर को परिषद ने श्रीनगर के एम.ए.रोड़ पर हिजाब अभियान का आयोजन किया था।


एक अनूठे शैली में महिला सदस्यों ने हिजाब पहनने वाली लड़कियों में फूल, कार्ड और पर्चे वितरित कए। हिजाब जागरुकता अभियान विश्वविद्यालय के सर सैयद द्वार से शुरु हुआ। अभियान का मकसद कश्मीर के सबसे बडे शिक्षा केन्द्र में छात्रों, विद्वानों और प्रोफेसरों तक पहुंचना था।


परिषद के प्रवक्ता ने कहा कि हिजाब पहनना सभी धार्मों विशेषकर मुसलमानों में धार्मिक अभ्यास है। कश्मीर ‘रेशवार’ और ‘पीरवार’ के रुप में संतों की घाटी के लिए जानी जाती है और हमारी सांस्कृति जो हमारी पहचान के साथ साथ हमारी विरासत भी है की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। हिजाब का सार और शील हमारे खून में है।
 

Advertising