तोड़ी मजहब की दीवार, कश्मीरी पंडित महिला के दाह संस्कार में शामिल हुआ मुस्लिम समुदाय

Wednesday, Apr 26, 2017 - 06:17 PM (IST)

शोपियां: जम्मू कश्मीर में हिंसा के माहौल के बीच शोपियां में महजबी भाईचारे की मिसाल पेश की गई है। मामला टरपेडपोरा गांव का है जहां एक कश्मीरी पंडित महिला के दाह संस्कार में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल कायम की। 

 

आपको बता दें कि प्यारी देवी नाम की महिला की गंभीर बीमारी से श्रीनगर के अस्पताल में मौत हुई थी। गांव में ये बात फैलते ही मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए और दाह-संस्कार की तैयारियों में जुट गए। इस गांव में सिर्फ तीन कश्मीरी पंडितों के परिवार रहते हैं। 1990 में आतंकवाद का दौर शुरू होने के बाद ज्यादातर हिंदू परिवार यहां से पलायन कर गए थे।

Advertising