7 बजे के बाद घाटी में श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक

Friday, Jul 14, 2017 - 01:42 PM (IST)

पहलगाम : आतंकी हमले के बाद सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है जिसके तहत अब 7 बजे के बाद घाटी में श्रद्धालुओं की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। सरकार का लिया गया फैसला देर से सही, परंतु उचित फैसला है, क्योंकि बार-बार अंदेशे के बावजूद आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब हो चुके हैं। अब सरकार दोबारा रिस्क नहीं लेना चाहती है।

 

1854 श्रद्धालुओं का किया गया करंट पंजीकरण
जम्मू के 3 पंजीकरण केंद्रों सैंट्रल महाजन हॉल, सरस्वती और वैष्णवी धाम में टोकन हासिल करने वालों का पंजीकरण निरंतर जारी है। वीरवार को कुल 1854 श्रद्धालु पंजीकृत किए गए हैं। 

Advertising