प्रशासन की अनुमति के बिना मुगल रोड पर आवाजाही शुरू

Thursday, Apr 20, 2017 - 04:14 PM (IST)

जम्मू: पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील से जाने वाली मुगल रोड पर बिना अनुमति से आवाजाही शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक राजौरी पुंछ को कश्मीर घाटी के साथ जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड को अभी प्रशासन द्वारा हरी झंडी नहीं दी गई, फिर भी अवैध रूप से बिना किसी की अनुमति के खुलेआम आवाजाही शुरू हो गई हैं।

 

वाहन चालक उड़ा रहे हैं नियमों की धज्जियां

यहां से साफ दिख रहा है कि वाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस संबंध में एसडीएम सुरनकोट से पूछा गया तो उनका साफ कहना था कि अभी तक मुगल रोड को प्रशासन की तरफ से नहीं खोला गया है क्यों कि पूरी तरह से अभी साफ सफाई नहीं हुई है। यहां कई जगहों पर भूस्खलन है जिन्हें हटाने का कार्य चल रहा है। इसमें अभी दो से तीन दिन का समय लग सकता है। वहीं अवैध रूप से बिना अनुमति के चल रहे वाहन चालक चंद पैसों के खातिर अपनी और यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो उसका जिमेवार कौन होगा।

Advertising