J&K में 3.5 लाख से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 02:38 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर सरकार के 3.5 लाख से अधिक कर्मचारियों को 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। प्रशासन ने मंगलवार को इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सरकार के आदेश के अनुसार समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी के क्रियान्वयन को मंजूरी दे दी गई। 

PunjabKesari

यह पॉलिसी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लि. के जरिए दो दिसंबर से तीन साल के लिए दी जाएगी। वित्त विभाग के आदेश में कहा गया है कि पॉलिसी के दायरे में में जम्मू कश्मीर सरकार के 3.50 लाख से अधिक कर्मचारी आएंगे।

सालाना प्रीमियम 346 रुपए
इसमें राजपत्रित और गैर-राजपत्रित कर्मचारी के साथ सार्वजनिक उपक्रमों, स्वायत्त निकाय, स्थानीय निकाय, विश्वविद्यालय, ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल होंगे। इसके तहत कर्मचारियों को 10 लाख रुपए का बीमा मिलेगा। इसके लिए उन्हें जीएसटी समेत 346 रुपए का सालाना प्रीमियम देना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News