फौजियों का खून बेच रहे हैं मोदी: फारूक अब्दुल्ला

Friday, Oct 21, 2016 - 12:53 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डा फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर बिगड़े बोल बोले हैं। उन्होंने अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया है कि वह भारतीय जवानों के खून को बेच रहे हैं।

मामला सर्जिकल स्टा्रक को लेकर गर्माई सियासत से है। इसी संदर्भ में डा अब्दुल्ला ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर जवानों के खून की दलाली का आरोप लगाया था। अब डा अब्दुल्ला ने भी कुछ ऐसा ही कहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी चुनाव जीतने के लिए सेना के जवानों का खून बेचना चाहते हैं।उसका सौदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि फौजी किसी सरकार का नहीं होता है। बल्कि फौजी हिन्दोस्तान का होता है। अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के शब्दों को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि अटल जी कहते थे कि दोस्त बदले जा सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदले जा सकते। मोदी जी उनकी बातों पर क्यों नहीं चलते।


Advertising