कश्मीर में सुरक्षा बलों की फायरिंग में नाबालिग घायल

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 11:50 AM (IST)

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के शोपोर में प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक नाबालिग घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शोपोर के आरामपुरा में कल शाम युवकों के एक समूह ने सुरक्षा बलों के वाहन पर पथराव किया। सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ने के लिए पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और बाद में रबड़ की गोलियां चलायी तथा हवा में फायरिंग की।

इसी दौरान नौ वर्षीय रिजवान अहमद सिर में रबड़ की गोली लगने से घायल हो गया , जिसे  तत्काल उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे श्रीनगर के एस के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसकेआईएमएस) रेफर कर दिया गया।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News