नई योजना से हिंसा रोकने में मिलेगी मदद, महबूबा मुफ्ती

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 12:20 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : वादी-ए-कश्मीर के बिगड़े हालात के बीच कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बीच बात हुई। करीब आधे घंटे की मुलाकात में दोनों नेताओं ने घाटी में माहौल सुधारने पर विस्तार से चर्चा की। घाटी में लगातार हो रही पत्थरबाजी व सुरक्षा बलों को निशाना बनाए जाने की भड़की हुई भावना पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। 

 


पत्थरबाजों के माता-पिता से की जाएगी बातचीत
नई रणनीति में कोशिश की जाएगी कि पत्थरबाजी में शामिल युवाओं के अभिभावकों (माता-पिता) से बातचीत कर उन्हें रास्ते पर लाया जाए। इसके अलावा सेना की ओर से सद्भावना कार्यक्रमों के जरिये भटके हुए युवाओं के बीच एक बार फिर विश्वास बहाली की जाए। इसके लिए मंत्रियों तथा पार्टी पदाधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपने पर भी विचार किया गया है ताकि वे अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में हिंसा की घटनाओं को रोकने में कामयाब हो सकें। इस बात पर भी विचार किया गया कि सुरक्षा बलों को पूरा संयम बरतने को कहा जाए। आने वाले दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है जिसके मद्देनजर घाटी में शांति बहाली जरूरी है क्योंकि इसमें देशभर से श्रद्धालु आते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News