मंत्री की पत्नी ने जम्मू कश्मीर सरकार से इस्तीफा देने को कहा

Friday, Jul 22, 2016 - 11:14 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की पीडीपी-भाजपा सरकार की किरकिरी कराते हुए राज्य के वित्त मंत्री हसीब द्राबू की पत्नी रूही नाजकी ने आज सत्तारूढ़ गठजोड़ से घाटी में नागरिकों की हत्याओं को रोकने या इस्तीफा देने को कहा। नाजकी ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘सत्ता संभाल रहे लोगों को कदम उठाने या गलत चीजों को रोकने की जरूरत है। नहीं तो उन्हें इस्तीफा देने की जरूरत है। मुझे लगता है कि उन्हें इस्तीफा देने की जरूरत है।’’  
 
टाटा इंटरेक्टिव सिस्टम के पूर्व कर्मचारी नाजकी ने घाटी में पिछले 14 दिनों से हो रही चीजों को अनैतिक, दुखद और गलत बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों की निर्मम हत्या, प्रदर्शनकारियों को अंधा और अपंग किया जाना तथा समूची आबादी का शर्मनाक तरीके से घुटन महसूस कराना गलत है। उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक राष्ट्र में पूरी आबादी को कई दिनों तक बगैर बुनियादी सुविधाओं, फोन, अखबार के बंधक रखा जाता है और यह सब कुछ लोकप्रियता के साथ चुनी हुई सरकार की निगरानी में हो रहा है। 
 
Advertising