जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सभी केंद्रीय कानून होंगे लागू: जितेंद्र सिंह

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 01:28 PM (IST)

जम्मू: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सभी केंद्रीय कानूनों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्देद 370 के निरस्तीकरण के बाद ज्वालामुखी फटने और भूकंप आ जाने की भविष्यवाणी करने वाले सभी लोग चुप हैं। 

PunjabKesari

लोगों से केंद्रीय कानूनों को लागू करने में सरकार के साथ सहयोग करने का आग्रह करते हुए, सिंह ने कहा कि वे बिल्कुल आश्वस्त रहें कि सभी केंद्रीय कानून नागरिक हितैषी हैं और इसका मकसद कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना और समाज के निचले तबके को निहित स्वार्थों के शोषण से मुक्त कराना है। 

PunjabKesari

सिंह ने यहां दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा हम में से हर एक को यह समझ लेना चाहिए कि अनुच्छेद 370 हट गया है और हमेशा के लिए हट गया है। यह वापस नहीं आने वाला है। यहां तक कि ज्वालामुखी के विस्फोट और भूकंप आ जाने की बात करने वाले भविष्यवक्ता भी चुप हो गए हैं। तमिलनाडु और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की सरकारों के सहयोग से प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा जलशक्ति और आपदा प्रबंधन पर केंद्रित सम्मेलन एक भारत श्रेष्ठ भारत का आयोजन किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News