आतंकवादियों के ठिकाने का हुआ पर्दाफाश, हथियार बरामद

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 06:26 PM (IST)

श्रीनगर : एक सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने पुंछ जिले की सीमावर्ती तहसील मेंढर में एक जंगल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। सेना को गुप्त सूत्रों से आतंकियों द्वारा यहां हथियार छुपाने की खबर मिली थी जिसके बाद स्थानीय राष्ट्रीय राइफल बटालियन और एसओजी मेंढर ने मिलकर एक ऑपरेशन लांच किया। इस ऑपरेशन के दौरान बेरी रख जंगल से भारी मात्रा में आतंकियों द्वारा छुपाये गए हथियार बरामद किए गए।

PunjabKesari

 

बरामद किए गए हथियारों में एके 56 राइफल (1), 7.62 एम एम आर डीएस (535), पिका राउंड (447), मैगज़ीन (12), हैंड ग्रीनेड चाइनीज (2) ,चिपर कॉड (1),नॉट पैड (1),पॉकेट डायरी(1), रेन चेप (1) और प्लास्टिक कंटेनर (2) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए यहां हथियार छिपाए हुए थे लेकिन सेना ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है। अब तक की सेना की यह बहुत बड़ी कामयाबी है। बता दें कि यह वह इलाका है जहां आज से कुछ वर्ष पहले सेना ने कई आतंकियों को एक साथ मार गिराया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News