कोरोना संकट के बीच जम्मू कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके, तीव्रता 3.0

Friday, Apr 10, 2020 - 05:06 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को 3.0 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप सुबह 11 बजकर 51 मिनट पर आया। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र जम्मू क्षेत्र में 10 किलोमीटर की गहराई में 33.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.6 डिग्री पूर्वी देशांतर में था। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

rajesh kumar

Advertising