सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाने वालों को सुधरने का मौका देना चाहती है सीएम महबूबा

Tuesday, Jul 05, 2016 - 11:23 AM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर की पहली महिला सीएम महबूबा कभी-कभी सख्त-सख्त तो कभी नरम-नरम नजर आती हैं। अलगाववादियों पर बरसने वाली और जुम्मे के दिन युवाओं को पत्थर बरसाने से परहेज करनेे के लिए कहने वाली महबूबा अब पत्थरबाजों को सुधरने का मौका देना चाहती हैं।

उन्होंने जेल में बंद सभी पत्थरबाजों की रिपोर्ट मांगी है और वो भी दो दिन के भीतर। महबूबा ने कहा है कि वर्ष 2008 से लेकर 2014 तक पत्थर बरसाने के आरोप में जेलों में बंद युवाओं को सुधरने का मौका मिलना चाहिए। कुल नौ युवा इस मामले में जेल में बंद हैं। महबूबा ने कारावास के अधिकारियों से कहा है कि जेल सजा के तौर पर नहीं बल्कि सुधारगृह के रूप में विकसित हो।

वहीं राज्य की जेल में कैदद मूक बधिर और मानसिक रूप से विक्षिप्त पाकिस्तानी नागरिक को लेकर भी उन्होंने हमदर्दी जताई और कहा कि ऐसे कैदी का रखने का कोई तुक नहीं है। उसकी वतन वापसी होनी चाहिए।
 

Advertising