बेरोजगारी समाज के लिए एक बड़ी चुनौती, महबूबा मुफ्ती

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 12:40 PM (IST)

श्रीनगर : बेरोजगारी को समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बताते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उद्यमिता के जरिए अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने को कहा। उन्होंने कहा कि वह राज्य के युवाओं की क्षमताओं के बारे में बहुत आशावादी हैं, जिन्होंने स्थानीय और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर बेहतर प्रदर्शन किया है। 

 


राज्य का भविष्य हैं युवा उद्यमी
युवा उद्यमियों को राज्य का भविष्य बताते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह उनकी कठिनाइयों और समस्याओं के प्रति सचेत हैं। युवा उद्यमियों द्वारा बताई गई समस्याओं और कठिनाइयों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। 

 


सरकार महिला उद्यमियों के लिए स्थापित करेगी अलग केंद्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शीघ्र ही युवा उद्यमियों के मामलों को सुलझाने के लिए एक अंतर-मंत्रिस्तरीय बैठक बुलाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार महिला उद्यमियों के लिए एक अलग केंद्र स्थापित करेगी, ताकि उनका विभिन्न योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन हो सके। राज्य में युवा उद्यमियों को सुविधाएं देने के लिए सिंगल विंडो क्लीयरैंस व्यवस्था और अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News