पत्थरबाजों के प्रभाव से उलझन में पड़े फारूक अब्दुल्ला: महबूबा मुफ्ती

Friday, Apr 14, 2017 - 05:09 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को पत्थरबाजों के प्रभाव से 'भ्रमित' आदमी बताया है। मेहबूबा मुफ्ती ने कहा "फारूक अब्दुल्ला ने टिप्पणी की है कि पीडीपी ने 2010 में पथराव के लिए पैसा दिया है। आज, वह कह रहा है कि इसने पत्थर-छिद्रों के लिए युवाओं और पत्थरबाजों को पैसा दिया है। "

 


"अब्दुल्ला उलझन में हैं क्योंकि एक ओर उन्होंने पत्थरबाजों को राष्ट्रवादियों के रूप में वर्णन किया है वहीं दूसरी ओर, उन्होंने पीडीपी को इन राष्ट्रवादियों को पत्थर बाज़ी के लिए पैसे देने का आरोप लगाया है।" 9 अप्रैल को बडगाम में भीड़ हमले को प्रोत्साहित करने वाली बात याद दिलाते ही, अब्दुल्ला ने कहा कि "हर पत्थर फेंकने वाला ऐसा नहीं है"। उन्होंने कहा, "हम स्थिति का सामान्यीकरण नहीं करते हैं। कई ऐसे पत्थर बाज हैं जिन्हें संभवतः सरकार की तरफ से स्थिति को बिगड़ने के लिए भुगतान किया जाता है ताकि मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा सके। आपको ऐसी चीजों का हल निकालना होगा।

Advertising