हिंसा के चलते कानून और व्यवस्था पर शुरू हुई चर्चा, गवर्नर से मिली मुख्यमंत्री

Tuesday, Apr 18, 2017 - 11:51 AM (IST)

श्रीनगर : घाटी में अशांत स्थिति के बीच, जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सोमवार को कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करने के लिए राज्यपाल एन.एन. वोहरा से मिली। यह खास बैठक राज भवन में आयोजित की गई। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रमुख विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा की साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित उधमपुर-बनिहाल सेक्टर के लगातार बंद होने के कारण होने वाली देरी पर भी चर्चा हुई।

 

शिक्षण संस्थानों को आज रखा गया बंद
इसी बीच, घाटी में बढ़ती हिंसा के मद्देनजर, विशेष रूप से कॉलेज के छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच होने वाले संघर्ष के चलते विश्वविद्यालयों, कश्मीर विभाजन के महाविद्यालयों और उच्च माध्यमिक विद्यालय को मंगलवार को यानी आज बंद करने की घोषणा की गई।

Advertising