महबूबा मुफ्ती 6 मई को देगी रियासत को सबसे बड़ा तोफा

Friday, May 05, 2017 - 11:04 AM (IST)

जम्मू कश्मीर : निर्माण की समय सीमा को दो बार तय करने के बाद आखिरकार बिक्रम चौक फ्लाईओवर उद्घाटन के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती छह मई को इसका उद्घाटन करने वाली हैं। इस 1.3 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर को 77 करोड़ की राशि से बनाया गया है। इरा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि फ्लाईओवर पर वाहनों को चलाकर ट्रायल को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। 

 

दो बार की गई थी इसे शुरू करने की घोषणा
आपको बता दें कि इस फ्लाईओवर का निर्माण 31 दिसंबर 2016 तक पूरा होना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद सरकार ने 31 मार्च 2017 को इसे शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन इस अवधि में भी कार्य पूरा नहीं हो पाया। बुधवार को शर्मा ने अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को छह मई तक हर कार्य पूरा कर लेने की हिदायत दी।

Advertising