कश्मीर में इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी, सरकार ने एक महीने के लिए बढ़ाया बैन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 05:15 PM (IST)

कश्मीर : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर घाटी में एक महीने के लिए इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि बुधवार को गृह विभाग ने आदेश जारी कर बताया है कि कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाओं को एक माह की अवधि तक अनुमति नहीं मिलेगी। वर्तमान में कश्मीर घाटी में इंटरनेट मोबाइल (3 जी, 4 जी) सेवाएं पहले ही निलंबित हैं।

 


उल्लेखनीय है कि कालेज व स्कूलों के छात्र हिंसा को भड़काने के लिए घाटी में सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं। पत्थरबाजी के दौरान फेसबुक पर लाइव वीडियो चलाई जाती है जो घाटी में हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं। इसके अलावा फेसबुक पर कुछ स्टोन पेल्टर नाम से आईडीज़ बनाई गई हैं जिन पर प्रोफाइल फोटो भी पत्थरबाजी की ही अपलोड है। इन्ही बातों पर ध्यान देते हुए इंटरनेट सेवाओं पर एक महीने के लिए प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News