जामिया में फायरिंग पर भड़की महबूबा, कहा- भारत का लोकतंत्र अब भीड़तंत्र में बदला

Friday, Jan 31, 2020 - 12:23 PM (IST)

जम्मू: पीडीपी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के बाहर हुई फायरिंग की घटना पर शुक्रवार को विवादित ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना को देखने के बाद में कह सकती हूं कि भारत का लोकतंत्र अब भीड़तंत्र में बदल गया है।



महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर याद करते हैं। लेकिन आज ऐसा लग रहा है कि भारत का लोकतंत्र अब भीड़तंत्र में बदल गया है।' वहीं अन्य न्यूज चैनलों ने इस घटना को लेकर लिखा है कि कितना दिलचस्प है कि कुछ मीडिया चैनल गोपाल नाम के अपराधी को शूटर बोल रहे हैं। 



वहीं मुफ्ती ने आगे लिखा कि अगर गोली चलाने वाले का नाम गाजी या गजनफर होता तो वह निश्चित रूप से आतंकवादी होता। बता दें कि महबूबा मुफ्ती अभी नजरबंद है और उनका ट्वीटर अकांउट उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती बीते 5 अगस्त से संचालन कर रही है।

rajesh kumar

Advertising