महबूबा ने श्रीनगर में आयोजित की महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक

Tuesday, Apr 25, 2017 - 02:56 PM (IST)

श्रीनगर : वादी-ए-कश्मीर के बिगड़े हालात के बीच कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बीच बात हुई। करीब आधे घंटे की मुलाकात में दोनों नेताओं ने घाटी में माहौल सुधारने पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री से वार्तालाप करने के बाद मुख्यमंत्री ने घाटी में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक का आयोजन किया है।

 

बैठक में शामिल होंगी राज्य और केंद्रीय की खुफिया एजेंसियां
सूत्रों के मुताबिक इस बेठक में सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बल, राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के शीर्ष एकीकृत मुख्यालय में बैठकर वार्तालाप करेंगे। कश्मीर में अशांति के चलते छात्र उग्रवादी गतिविधियों के साथ मिलकर घाटी में हिंसा फैलाने से रुक नहीं रहे हैं जिस पर ध्यान देते हुए इस खास बैठक का आयोजन किया गया है। सूत्रों के अनुसार यह बैठक शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में आयोजित होगी। उल्लेखनीय है कि इस तरह की बैठक यहां पिछले साल की गर्मियों में हुई थी जब घाटी में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
 

Advertising