महबूबा ने राजनाथ से की यूसुफ मामले में हस्तक्षेप की अपील

Monday, Mar 12, 2018 - 10:20 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से पत्रकार कामरान यूसुफ के मामले में हस्तक्षेप की मांग की ताकि युवा पत्रकार का जीवन बर्बाद होने से बचाया जा सके। राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) ने सितम्बर 2017 में यूसुफ को आतंकवाद और पत्थरबाजों के वित्त पोषण के आरोप में गिरफ्तार किया था।

एन.आई.ए. ने अपनी चार्जशीट में यूसुफ पर कई आरोप लगाए हैं। चार्जशीट में कहा गया है कि क्या यूसुफ सच्चा और पेशेवर पत्रकार था। उसने कभी विकास की गतिविधियों को कवर नहीं किया।

Advertising