PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती बोलीं- केवल वास्तविक जवाबदेही ही नागरिकों और सेना के बीच विश्वास बहाल करेगा
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 12:02 AM (IST)

श्रीनगरः पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को यहां कहा कि केवल वास्तविक जवाबदेही ही कश्मीर में “नागरिकों और सशस्त्र बलों के बीच विश्वास” बहाल करेगा। उनकी यह टिप्पणी पुलवामा के जदूरा में एक मस्जिद में नमाजियों को “जय श्री राम” का नारा लगाने के लिए सैनिकों द्वारा मजबूर करने के आरोपों की जांच शुरू किये जाने की खबरों के जवाब में आई है। सेना ने यह जांच शुरू की है।
मुफ्ती ने ट्वीट किया, “जदूरा मामले में त्वरित कार्रवाई के लिये चिनार कोर की शुक्रगुजार हूं। केवल वास्तविक जवाबदेही ही नागरिकों और सशस्त्र बलों के बीच विश्वास बहाल करेगा। कश्मीर एकमात्र राज्य है, जहां अमरनाथ यात्रा जैसी तीर्थयात्रा पर ईद का उत्साह देखने को मिलता है। यही कश्मीरियत की भावना है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या सेना की ओर से कोई कार्रवाई की गई है, तो श्रीनगर में पदस्थ रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरोन मुसावी ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कर्नल मुसावी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, “अगर मुझे कुछ पता चलता है तो मैं साझा करूंगा।” जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने 24 जून को सोशल मीडिया मंच पर आरोप लगाया था कि दक्षिण कश्मीर जिले में सैनिकों ने एक मस्जिद में घुसकर नमाजियों को “जय श्री राम” का नारा लगाने के लिए मजबूर किया।
पीडीपी अध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘50 आरआर के सैनिकों के पुलवामा में एक मस्जिद में घुसने और उसके अंदर मुस्लिमों को नारे लगाने के लिए मजबूर करने के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। ऐसा कृत्य वह भी तब जब (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह यहां हैं और वह भी अमरनाथ यात्रा से पहले उकसावे वाली कार्रवाई है।''
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इन खबरों को बेहद व्यथित करने वाली बताया था और जांच की मांग की थी। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया था, ‘‘जदूरा में एक मस्जिद में सुरक्षाकर्मियों के घुसने की खबरें बहुत ही परेशान करने वाली हैं। उनका प्रवेश करना ही गलत है, लेकिन इसके बाद, लोगों को ‘‘जय श्री राम'' जैसे नारे लगाने के लिए मजबूर करना अस्वीकार्य है।''