माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 03:58 PM (IST)

जम्मू: माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से माता के श्रद्धालुओं को एक बेहद खास तोहफा दिया गया है।  माता वैष्णो देवी के मंदिर तक जाने के लिए कटड़ा से सांझीछत तक जाने वाली हेलीकॉप्टर सेवा के शुल्क में कटौती की गई है। इस क्रम में चापर सेवा के लिए एम/एस ग्लोबल वैक्ट्रा हेलीकार्प लिमिटेड और एम/एस हिमालयन हेली सर्विस लिमिटेड से अनुबंध किया गया है। 

 

अमरनाथ यात्रा के लिए भी की गई चॉपर सेवाओं के किरायों में कटौती 

यह दोनों एजेंसियां वर्ष 2014 से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध करा रही हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अमरनाथ यात्रा के लिए भी चॉपर सेवाओं के किरायों में कटौती की गई है। वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए नई किराया व्यवस्था एक अप्रैल से लागू हुई है। इसमें कटड़ा से सांझीछत तक जाने व वापसी के लिए 1077 रुपये का किराया लिया जाएगा, जो पिछले तीन सालों में लिए जाने वाले किराये के मुकाबले सौ रुपये कम होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News