राजौरी में बरपा कुदरत का कहर, बादल फटाने से कई घर तबाह

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 11:35 AM (IST)

राजौरी(अमित):राजौरी के थन्ना मंडी तहसील के कोट बेहरोट गांव में रविवार को आसमान से बादल कहर बनकर फूट पड़ा। लंबे समय से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को एक तरफ राहत मिली है वहीं दूसरी ओर यह बारिश उनके लिए तबाही भी लेकर आई है। जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है। कोट बेहरोट के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया और घरों के पास बहने वाले नाले में मलबा व पानी तेज रफ्तार में बहने लगा। देखते ही देखते यह पानी लोगों के घरों में चला गया, जिससे लोगों का काफी नुकसान हो गया।

मुहम्मद शब्बीर पुत्र मुहम्मद बशीर ने बताया कि बारिश शुरू होने से पहले तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और उसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। कुछ ही पलों में पहाड़ का पानी व मलबा लोगों के घरों में घुस गया। ग्रामीणों ने किसी तरह से अपनी जान को बचाया। उन्होंने कहा कि गांव में दस के करीब मवेशियों की मौत हो गई है। साथ ही लोगों का लाखों का नुकसान भी है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द प्रशासन नुकसान का जायजा लेकर उन्हें मुआवजा जारी करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News