जम्मू पुलिस की बड़ी चूक, हिरासत से भागा कैदी

Sunday, Sep 29, 2019 - 04:48 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर में जन सुरक्षा अधिनियम (पीसीए) के तहत गिरफ्तार किया गया एक शख्स जम्मू में पुलिस की हिरासत से भाग गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक सहायक उप निरीक्षक तथा दो कांस्टेबल को निलंबित किया गया है और घटना के बाबत विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।



उन्होंने बताया कि सांबा के रहने वाले दिलबाग सिंह को उधमपुर जिला जेल से सुनवाई के लिए शनिवार को जानीपुर अदालत लाया गया था। लेकिन वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि सिंह पर मादक पदार्थ की तस्करी, रंगदारी मांगने, हत्या की कोशिश जैसे मामलों में कई थानों में प्राथमिकी दर्ज हैं। उसे हाल में पीएसए के तहत गिरफ्तार किया गया था और उसे उधमपुर जिला जेल में रखा गया था। 

rajesh kumar

Advertising