कश्मीर को स्थायी तौर पर अंधेरे में नहीं धकेला जा सकता : महबूबा

Friday, Apr 21, 2017 - 05:19 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: सुश्री महबूबा ने एच.एम.एच.एस. अस्पताल में बी.कॉम. की एक छात्रा इकरा की हालत का जायजा लेने के बाद कहा कि शांति की स्थापना से ही अकादमिक, आर्थिक और पर्यटन गतिविधियां सुचारू रूप से चल सकती हैं। नवा कदाल महिला कालेज की छात्रा इकरा कथित रूप से सोमवार को छात्रों की ओर से प्रदर्शन के दौरान पत्थर फैंके जाने से घायल हो गई थी। 


मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को दिए बेहतर चिकित्सा उपचार देने के निर्देश
मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर को स्थायी तौर पर अंधेरे में नहीं धकेला जा सकता। मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को इकरा के इलाज के लिए बेहतर चिकित्सा उपचार दिए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उसे इलाज के लिए राज्य के बाहर भी भेजा जा सकता है। उन्होंने इकरा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और घोषणा की कि सरकार उसकी शैक्षणिक व भविष्य में नौकरी संबंधी सारी जिम्मेदारियों को उठाएगी।

Advertising