अमरनाथ यात्रा: यात्री निवास में श्रद्धालुओं का निकला लक्की ड्रा

Friday, Aug 04, 2017 - 11:57 AM (IST)

श्रीनगर: अमरनाथ यात्रियों को यात्रा के दौरान दूरसंचार की सुविधा मुहैया करवाने के लिए कई सैलुलर कंपनियों ने स्टॉल लगाए थे। पिछले कई वर्षों से अमरनाथ यात्रियों की नि:स्वार्थ भावना से सेवा करने वाले हरबंस टैली कम्युनिकेशन के गुरमीत सिंह ने इस बार रिलायंस के सिम के लिए स्टॉल लगाया और कंपनी की तरफ से लक्की ड्रा के कूपन भी बांटे।

 

 

वीरवार को यात्री निवास में सिम लेने वाले कई यात्रियों के ड्रा निकाले गए और उन्हें ड्रा में निकले उपहार बांटे गए। उल्लेखनीय है कि अमरनाथ यात्रा के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं जिनकी सिम यहां पर काम नहीं करती इसी लिए श्रद्धालुओं को यहां प्री-पेड सिम मुहैया करवाई जाती है जिसकी अवधि सिर्फ 7 दिनों की होती है।
 

Advertising