जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके

Thursday, May 10, 2018 - 10:05 AM (IST)

जम्मू:जम्मू- कश्मीर के कुछ हिस्सों में बुधवार को 4:14 बजे के करीब भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि किसी भी हताहत की कोई सूचना नहीं है और न ही किसी नुकसान की बात सामने आई है। दरअसल भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। बताया जा रहा है कि यह भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर, श्रीनगर, जम्मू समेत पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक भारत के कई राज्यों में बीते 2 दिनों से तूफान को लेकर अलर्ट जारी है। वही राजौरी के थानामंडी इलाके में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है अभी भी राजौरी और पूंछ में बारिश के असर बने हुए है।

kirti

Advertising