Life Style: घरों की शोभा बढ़ा रही टेराकोटा आर्ट की वस्तुएं

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 06:49 PM (IST)

जम्मूः महिलाएं अपने घर को सुंदर बनाने के लिए हर तरह के उपाय करती हैं। इन दिनों घरों की सजावट में टेराकोटा आर्ट की वस्तुओं का चलन बढ़ता जा रहा है। टेराकोटा मूर्तिकला, मिट्टी के वर्तन, अन्य सजावट की वस्तुएं और भवन सामग्री के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसका देसी लुक ही इसे अन्य सामग्रियों से अलग दिखाता है। जहां टेराकोटा की मदद से लोग अपने घरों को खूबसूरती से सजा रहे हैं वहीं कई महिलाएं टेराकोटा आर्ट कर आत्मनिर्भर भी बन रही हैं। 

इन दिनों बाजारों में टेराकोटा के बने प्रोडक्ट्स की भरमार है। इनमें पेन होल्डर्स, खुदी हुई तस्वीर, जग, मग, हुका, बाउल, गिलास, छोटे- बड़े गमले, घोड़े हाथी की कलाकृतियां आदि को आसानी से देखा जा सकता है। सुविधा आर्ट की मालिक सुविधा शर्मा ने बताया कि लोग टेराकोटा आर्ट की वस्तुओं काफी पसंद करते हैं। वर्तमान समय में लोग घरों को अलग लुक देने के लिए टेराकोटा के उत्पादों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुराने समय में तो मिट्टी से बने उत्पादों का प्रयोग होता ही था पर, आजकल भी टेराकोटा को वस्तुएं घरों की शोभा बढ़ा रही हैं।

ये भी पढ़ेंः- Modi In Kashmir: श्रीनगर दौरे से पहले कश्मीर में High Alert


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Recommended News

Related News